तेलंगाना के वसुली तंत्र को समाप्त करने BJP ने काम शुरु कर दिया है- Manoj Tiwari |BJP Executive Meet

2022-07-02 23

बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) इस बार हैदराबाद (Hyderabad) में हो रही है. हैदराबाद के नोवाटेल कॉन्वेंशन सेंटर में होने जा रही ये बैठक आज से शुरू होगी और कल (3 जुलाई) तक जारी रहेगी. बीजेपी प्रवक्ता एनवी सुभाष (NV Subhash) ने बताया कि बैठक की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के बाद एक विशाल रैली होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित करेंगे. ये रैली 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे परेड ग्राउंड होगी.